रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर कोतवाली चांदा कोइरीपुर कस्बा के वार्ड हनुमाननगर में सुबह करीब 6 बजे रमाकांत मिश्र उम्र 48 वर्ष अपनी गाय का दूध निकाल रहे थे तभी अचानक उनके ऊपर बिजली पोल से न्यूटल का तार टूट कर गिर पड़ा ।तार में बिजली दौड़ रही थी जिसके कारण रमाकांत मिश्र झुलस गए ।शोर सुनकर दौड़े पड़ोसियों में सुनील मिश्र पुत्र दिनेश मिश्र उम्र 16 वर्ष निवासी हनुमाननगर कोइरीपुर तार की चपेट में आ गया जिसकी बिजली मारने से मौत हो गयी ।मौके पर सुचना पाकर पुलिस व राजस्व महाकमा पहुच गया ।
बिजली बिभाग की लापरवाही का गुस्सा ग्रामीणों में देखा गया ।ग्रामीणों का कहना था कि अगर बिजली बिभाग ध्यान दे दिया होता हो घटना न होती ।केबल बिछाने के बाद भी जर्जर तारो में ही बिजली दौड़ाई जाती रही ।परिजनों की नाराजगी देखते हुए बिजली बिभाग द्वारा 50 हजार की नगद सहायता राजस्व निरीक्षक के द्वारा परिजनों को दिया गया । बिजली विभाग की तरफ से सरकारी सहायता राशि का आश्वाशन दिया गया ।तहसीलदार लम्भुआ जितेंद्र गौतम ने भी किसान दुर्घटना बीमा व अन्य आपदा सहायता राशि दिलाये जाने का भरोसा दिलाया ।पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा।