अमेठी।न्याय पंचायत खेरौना( अमेठी)के अंतर्गत डेढ़ पसार में ग्राम प्रधान देव प्रकाश पांडेय के निजी आवास पर माननीया स्मृति ईरानी जी व विधायक अमेठी रानी गरिमा सिंह जी ने जनता को संबोधित किया,ग्राम वासियों ने पुष्प माला देकर स्वागत किया। स्मृति ने कहा कि 15 साल से सांसद रहे राहुल गांधी क्या कभी आपका हाल पूछने गांव में आये? लोगों ने कहा: नही। तो फिर उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार में योजनाएं निचले स्तर तक पहुच रही है। चाहे बिजली हो,शौचालय हो,आवास हो,सभी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने पिपरी बांध का जिक्र करते हुए,कहा कि हम वादा निभाने वाले हैं। आभार व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान ने सबका आभार व्यक्त किया,व दोनों बूथ जिताने का भरोसा दिया,जिसपर उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो प्रधान जी जनता के सामने का बयान है,संसद सदस्य बनने के बाद अमेठी लोकसभा का पहला चेक डेढ़ पसार के नाम से कटेगा।कार्यक्रम में युवराज अनंत विक्रम,त्रियुगी नारायण,घनश्याम चौरसिया,रविन्द्र तिवारी,राजेश मसाला,राजकुमार दुबे,राजेश गुप्ता,महफूज़ अली,श्यामशंकर पांडेयआदि मौजूद रहे।