सारिका चौधरी
बछरावां रायबरेली– मशहूर एक्टर सुशांत सिंह खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच की मांग एवं चाइना सामान के बहिष्कार तथा कानपुर में शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों के हत्यारों को फांसी की मांग के साथ राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह की अगुवाई में दर्जनों की संख्या में करणी सैनिकों ने बछरावां कस्बे के रायबरेली रोड, लखनऊ रोड, शिवगढ़ रोड, महाराजगंज रोड पर जुलूस निकाला और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए। युवा नेता अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि धोखेबाज चीन को सबक सिखाना है हम सभी चाइना के सामान का बहिष्कार करेंगे उन्होंने हाल ही में खुदकुशी कर आत्महत्या करने वाले मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सैकड़ों की संख्या में करणी सेना समर्थकों ने कस्बे के जिला परिषद मार्केट स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर पर पहुंचकर कानपुर मामले में शहीद हुए यूपी पुलिस के 8 जवानों के प्रति शोक सभा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेश सरकार से मांग की कि शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हें फांसी पर लटकाया जाए। इस अवसर पर राबी प्रताप सिंह राणा, दुर्गेश सिंह दीपू, अनूप सिंह राठौर, गोपाल सिंह, मुरारी सिंह, जय भद्र सिंह, आदर्श सिंह, अवसर सिंह, आशु सिंह सहित बड़ी संख्या में करणी सैनिक मौजूद रहे।