बीते बुधवार को हुई दुर्घटना में गुरबक्शगंज मे तैनात दो सिपाहियों ने नहर मे उतरकर लोगों की बचाई थी जान
रायबरेली- बीते 11 जनवरी को बछरावां से लालगंज की तरफ जा रहे ट्रक से गुरबक्शगंज क्षेत्र अंतर्गत घने कोहरे के कारण ताल गांव अनियंत्रित ट्रक गुमटी में टक्कर मारते हुए पुलिया में जा घुसा था जिसमे सात लोगो की मौत हो गई थी। दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची गुरुबक्शगंज पुलिस ने राहत – बचाव कार्य शुरू कर दिया था एवं भीषण सर्दी मे गुरबक्शगंज थाने में तैनात आरक्षी शक्ति सिंह, प्रदीप चौहान ने नहर मे उतरकर मृतकों के शवों और घायलों को निकालने का सराहनीय कार्य किया था। जिसकी प्रशंसा जिलेभर के अधिकारियों, समाजिक संगठनों ने की। जिसको लेकर सोमवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने रायबरेली पहुंचकर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक को सम्मानित किया और गुरबक्शगंज पहुंचकर सिपाहियों को सम्मानित करते हुए सराहना की। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राजपूत ने कहा कि इस तरह के सम्मान से अधिकारियों और पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वह पूरी क्षमता के साथ कार्य करेंगे। वहीं जिला संरक्षक रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि लोगों की सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी पुलिस महकमे की है। सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को इसी तरह से निर्वहन करते रहें। इससे भयमुक्त समाज का निर्माण होगा और लोगों में पुलिस का विश्वास हमेशा बना रहेगा। जिलाध्यक्ष मोनू भदौरिया ने कहा कि समाज हो या प्रशासन अच्छा करे तो उत्साह बढाना चाहिए और इसी तरह अच्छे कार्यों के लिए सम्मान किया जाता रहेगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष गुड्डू सिंह, जिला महामंत्री राजू सिंह भौकाली, जिला सह संरक्षक बृजेश सिंह, हरचंदपुर अध्यक्ष दीपक सिंह, छोटू सिंह, मुन्ना सिंह विधानसभा महामंत्री हरचंदपुर आदि लोग मौजूद रहे।