हरचंदपुर रायबरेली। ( आदर्श अवस्थी) कुछ दिन पहले ग्राम अज्मततुल्लागंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था।। आज क्षत्रिय क्रिकेट टूर्नामेंट अज्मततुल्लागंज में फाइनल मैच में किला बाजार व चंदी का पुरवा के बीच मैच खेला गया था वही किला बाजार की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 11 ओवर में 70 रन पर ऑल आउट हो गई, जिसके बाद दूसरी टीम चंदी का पुरवा टीम ने अपनी शानदार बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट 71 रन बनाते हुए मैच को जीत लिया। जीत हासिल कर लेने के बाद चंदी के पुरवा टीम में युवाओ में काफी उत्साह बना हुआ था। वही क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन आए मुख्य अतिथि मोनू सिंह भदोरिया जिला अध्यक्ष करणी सेना वह मुकेश सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख हरचंदपुर के द्वारा जीती हुई टीम को उत्साहित कर पुरुस्कृत कर टीम को सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में मौजूद अमित पांडे अरविंद सिंह अर्जुन सिंह प्रदेश मंत्री पूर्व भाजपा सौरभ सिंह अखंड प्रताप सिंह कुलदीप सिंह सुभाष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।