सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन
सुलतानपुर- लंभुआ तहसील क्षेत्र हरिहरपुर निवासी बृजलाल चौरसिया पूर्व अपर जिला जज की पुत्री ओम श्री चौरसिया ने पीसीएसजे वर्ष 2018 की परीक्षा उत्तीर्ण करके जज बन लंभुआ के साथ साथ अपने जनपद सुल्तानपुर का भी नाम रोशन किया है। जज बनी ओम श्री चौरसिया ने बताया कि मेरी सारी शिक्षा दीक्षा नोएडा में हुई। मुझे मेरे पिता पूर्व अपर जिला जज ने जज बनने के लिए प्रेरणा दी। इनके जज बनने पर प्रज्ञानंद चौरसिया राम अजोर चौरसिया, राजाराम चौरसिया, मोतीलाल चौरसिया, अधिवक्ता अर्जुन चौरसिया, कंचन चौरसिया आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।