नफीस अहमद के समर्थन में जनसत्ता दल स्टार प्रचारक रानी मधुरिमा सिंह ने मांगा वोट

0
356

अमेठी: गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी चौधरी नफीस अहमद के समर्थन में लगातार चल रहे प्रचार के क्रम में आज जनसत्ता दल के स्टार प्रचारक रानी मधुरिमा सिंह ने मुसाफिरखाना ब्लाक के कई ग्राम पंचायतों नगेसरगंज बाजार, भीखीपुर, बेसारा पश्चिम, अंधियारी, केशवपुर, उमा मिश्रपुर, मान शाहपुर,मट्ठा भुसुण्डा, रंजीतपुर, चंदीपुर, मुसाफिरखाना कस्बा, सहित कई अन्य वार्डों में जनसंपर्क अभियान चलाया, चंदीपुर में एक सभा में बोलते हुए रानी मधुरिमा सिंह ने कहा की मुझे खुशी है कि मेरी सभी सभाओं में 75% से अधिक महिलाएं भागीदारी कर रही है मुझे पहली बार पूरी विधानसभा के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में जाने का मौका मिला आप सब की समस्याओं को जाना तो मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ कि क्या ऐसा भी हो सकता है कई महिलाओं ने हमसे रो कर अपनी समस्याओं को बताया की सड़कें ना होने के कारण हमारी बच्चियों की शादी तक टूट जाती है अस्पताल में डॉक्टर ना होने के कारण इलाज के अभाव में कितने लोगों की जान चली जाती है हमसे जो भी हो सकेगा वह आप सबके लिए करती रहूंगी चुनाव तक ही नहीं यह मैं वचन देती हूं कि आप सब के साथ हमेशा आपके सुख-दुख में खड़ी रहूंगी और सप्ताह में एक दिन मैं जामो में बैठकर आपकी समस्याओं को सुनूंगी और जो हो सकेगा वह पूरा करूंगी, मैं नफीस चौधरी के लिए आपसे वोट मांगने आई हूं आप सब आने वाली 27 तारीख को अपना मत देकर नफीस चौधरी को जिताएं और परिवर्तन करें आपकी समस्याओं को सुनने के लिए एक नहीं अब तीन जनप्रतिनिधि मिलेंगे राजा भैया,मेरे पति, और चौधरी नफीस अहमद यदि यदि चौधरी नफीस अहमद आपकी समस्याओं को नहीं सुनते हैं तो इसके लिए पूरी तरह आप मुझ पर विश्वास कीजिए और आपका विश्वास बेकार नहीं होगा मैं जो बोलती हूं वह करती भी हूं अब से आप सब की समस्या हमारी समस्या है, इस मौके पर पवन श्रीवास्तव,इंतजार अहमद, प्रधान अरविंद मौर्या, प्रधान रामलाल सरोज, प्रधान कालिका प्रसाद,दद्दन पांडे, राम हृदय साहू पूर्व प्रधान, अरुण दुबे, अंकित मिश्रा,स्मिता जायसवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.