अमेठी: जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत्त चौकी वारिसगंज के प्रभारी बृज भूषण पाठक को साथी पुलिसकर्मियों व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर उनकों नम आंखो से विदा किया।
विभाग ने उनका ट्रांसफर वारिसगंज पुलिस चौकी से अमेठी कोतवाली के लिए कर दिया है और उनके स्थान पर अलीगंज चौकी प्रभारी रहे प्रमोद कुमार पाल को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर चौकी प्रभारी रहें बृज भूषण पाठक ने कहा कि आप सभी लोगों न मुझे इतना प्यार व सम्मान दिया कि मैं उन्हे शब्दों में ब्यान नहीं कर सकता हूँ मैं आप सभी लोगों आभार व्यक्त करता हूँ और धन्यवाद करता हूँ ।
इस अवसर पर नवागंतुक चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पाल, जिला पंचायत सदस्य महमूद सुलतान, राजेन्द्र तिवारी, राजकुमार यादव, जुबेर खान पप्पू, पत्रकार मकसूद अहमद, पत्रकार सोहराब अहमद, पत्रकार अकील हंगामा, पत्रकार शानू शुक्ला, पत्रकार बिलाल अहमद , आदित्य बरनवाल व क्षेत्र के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट