अमेठी।पुलिस अधीक्षक अमेठी राजेश कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम के पर्यवेक्षण में अपराध / अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाल जगदीशपुर रमाकान्त प्रसाद प्रजापति प्रभारी मये हमराही आज देखभाल क्षेत्र एवं चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चोरों का एक गैंग जगदीशपुर से चोरी की मोटरसाईकिलों के साथ बड़ा गाँव की तरफ आने वाला है । इस सूचना पर बड़ागाँव रेलवे क्रासिंग के पास चेकिंग की जाने लगी कि प्रभारी स्वाट टीम विनोद यादव मये हमराही आ गये ।और थोड़ी देर बाद जगदीशपुर की तरफ से तीन संदिग्ध व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलो से आते दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो मुड़ कर भागने का प्रयास किए जिन्हें घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करके दिनांक 06.03.19 समय करीब 06:10 बजे सुबह पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम अजय कुमार, दूसरे ने अपना नाम मजहर हुसैन तथा तीसरे ने अपना नाम मो0 जावेद बताया । गाड़ियों के कागज मांगने पर दिखा नही सके । पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मोटरसाइकिलों की चोरी करके नम्बर प्लेट बदलकर फर्जी कागज तैयार कर लोगों को बेच देते हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर हुसैनगंज तिराहे के पास जंगल से चोरी की अन्य पांच मोटरसाइकलें बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।
तहसील संवाददाता आदित्य बरनवाल की रिपोर्ट