ऋषि मिश्रा
मेडिकल स्टोरों से संपर्क बनाकर चला रहे हैं अपना गोरखधंधा
आखिर कब लगेगी सीएचसी के अंदर चल रहे भ्रष्टाचार पर लगाम
जिम्मेदार जानते है सब कुछ फिर भी है मौन
बछरावां रायबरेली। जहां एक और वैश्विक महामारी के समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के कुछ चिकित्सक व कर्मचारी क्षेत्र के रोगियों के लिए वरदान साबित हुए तो कुछ चिकित्सक अपनी धाधागर्दी से बाज नहीं आ रहे हैं। विदित हो कि ऐसे चिकित्सक बाहर की मार्केट के दवाखानो से संपर्क बनाकर अपनी जेब भरने के चक्कर में बेबस मरीजों को दवा लेने भेज देते है। क्योंकि उन्हें अपनी जेब भरना है चाहे मरीज के परिवार जनों के पास पैसा हो या न हो उनसे मतलब नहीं है। अब ऐसे में यह प्रश्न उठना लाजमी हो जाता है कि आए दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावा इलाज कराने जा रहे मरीजों के साथ हो रही है धन उगाही पर कब तक लगाम लगती नजर आएगी। या फिर उच्च अधिकारियों सहित सीएससी अधीक्षक का संरक्षण प्राप्त कर रहे कुछ चिकित्सक यूं ही मरीजों के साथ धन उगाही का नाट्य मंच दर्शाते रहेंगे।