रविन्द्र सिंह
रायबरेली। नगर संसाधन केंद्र पुलिस लाइन में सोमवार को नोडल टीचर प्रशिक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुमन देवी, जया शुक्ला व ए आर पी श्वेता सिंह द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत दिव्यांग एवं सामान्य बच्चों को समावेशी शिक्षा में नोडल टीचर्स को उनके कार्य एवं दायित्व के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सुमन देवी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 38 नोडल ट्रेनरों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उनको होम बेस्ड एजुकेशन, समर्थ ऐप, समावेशी शिक्षा, स्क्रीनिंग चेक लिस्ट आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह एवं समेकित शिक्षा इंचार्ज शुभा त्रिपाठी के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ।