Har Ghar Tiranga: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast gard) अनोखे अंदाज में तिरंगा फहराते नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल, आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में एक अभियान की शुरुआत हो रही है. इस अभियान का हिस्सा बनते हुए भारतीय तटरक्षक बलों ने समुद्र में तिरंगा फहराने का डेमो किया है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
As part of 75th years of India’s independence celebration (#AzadiKaAmritMahotsav) and Har Ghar Tiranga campaign, @IndiaCoastGuard performed underwater flag Demo at Sea. @narendramodi pic.twitter.com/aY4Mxp6MKQ
— Manjeet Negi (@manjeetnegilive) July 31, 2022
आजादी के 75वें साल के उपलक्ष्य में केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) कार्यक्रम के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यह अभियान 13 से 15 अगस्त तक के लिए है. इस अभियान के तहत सरकार देश के 20 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की तैयारी में है