अंकित गुप्ता
ऊँचाहार, रायबरेली । विधानसभा ऊंचाहार 183 से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क किया। वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के कार्यकर्ता भी तेजी से क्षेत्र में सक्रिय हैं, जगह-जगह डोर टू डोर जनसंपर्क किया जा रहा है।
निर्दलीय प्रत्याशी शैलेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जातिवाद को हावी करके अन्य राजनैतिक दल अपनी-अपनी रोटियां सेंकने में लगे हैं, तो वहीं आपका का बेटा आप सभी के अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए चुनावी मैदान में है। शैलेन्द् गुप्ता ने जनता से आह्वान किया कि मुझे अपना आशीर्वाद देकर इस बार जिताएं। इस दौरान लोगों द्वारा भारी समर्थन दिए जाने का आश्वासन दिया गया।