गांवो में सेनेटाइजेशन से संक्रमण का खतरा टलने लगा—-

0
783

नीतिका द्विवेदी

सोमवार राजधानी में संक्रमण की कम संख्या से ग्रामीणों ने भी ली राहत की सांस


गांव की सुरक्षा के लिये आगे आने लगे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान


मोहनलालगंज।जिम्मेदारों के साथ-साथ अब गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की सक्रियता से गांव में फैला संक्रमण काफी हद तक कमजोर पड़ने लगा है।जिसके चलते गांवो के ग्रामीण भी राहत की सांस ले रहे है।सोमवार को सलेमपुर अचाका व परसपुरठठा के ग्राम प्रधानो ने ब्लाक की मदद से गांव सहित मजरे में सेनेटाइजेशन का काम कराया।इस काम को देखकर ग्रामीणों ने निर्वाचित ग्राम प्रधान की सरहाना की।
विकास खंड मोहनलालगंज की पंचायत सलेमपुर अचाका के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विकास पटेल ने सोमवार को ब्लाक कार्यलय की मदद से गांव सहित मजरे में सेनेटाइजेशन का काम कराया।इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।वही ग्रामीणों ने कहा देर से सही पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को समझकर आगे आये है तो कस्बो से लेकर गांवो के हालात भी सुधरने लगें है।यही वजह है कि सोमवार राजधानी में संक्रमण की चपेट में आने वालों का आंकड़ा भी काफी कम पड़ा है।ग्रामीणों ये भी कहाकि यदि इसी तरह हर आदमी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से शुरू कर दे तो अपने समाज और देश से बहुत जल्द संक्रमण का खात्मा हो जायेगा।इसके पहले भी दर्जनों पंचायतो के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने अपने गांव के लोगो को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से अपनी पंचायतो में सेनेटाइजेशन का काम पहले ही करा चुके जिसकी सराहना ग्रामीण कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.