मनीष अवस्थी
रायबरेली। सरेनी थाना के अंतर्गत गोविंदपुर निवासी रामगुलाम मास्टर की पौत्री अनन्या राजवंशी, स्टेन्स कॉन्वेंट स्कूल रजनी खण्ड, लखनऊ में कक्षा 2 की छात्रा है। डांस फाउंडेशन लखनऊ के तत्वाधान में मिलेनियम स्कूल, साउथ सिटी लखनऊ में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की प्रतियोगिता मॉडलिंग के लिए आयोजित की गई थी, जिसके लिए रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री अहाना शर्मा के समक्ष कई बेटियों ने मॉडलिंग में प्रतिभाग किया। रायबरेली जिला की निवासी अनन्या राजवंशी ने प्रथम स्थान हाँसिल किया। मुख्य अतिथि अहाना शर्मा ने कहा कि अनन्या के अंदर गॉड गिफ्टेड गुण विद्यमान हैं, ये बेटी सरल स्वभाव और उत्कृष्ट व्यक्तित्व की धनी है। अनन्या के पिता राजेश कुमार वर्मा, माँ माया देवी, चाचा कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि अनन्या किसी बात की हठ नहीं करती है। कभी कभी ऐसी समझदारी की बातें करती है, मानों आध्यात्म और दर्शनशास्त्र की ज्ञाता है। अनन्या छोटी सी उम्र में अपने गाँव की माटी नहीं भूलतीहै।
इस अवसर पर अवधी आल्हा गायक शिक्षक कलदार सिंह, असि. प्रोफेसर राजेश चंद्रा, असि. प्रोफेसर अशोक कुमार गौतम, ओम प्रकाश पाठक, राम किशोर, असि. प्रोफेसर तेज बहादुर आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।