मोहनलालगंज में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने ली शपथ—-

0
526

नीतिका द्विवेदी


मोहनलालगंज।मोहनलालगंज ब्लाक मुख्यालय में मगंलवार को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने शपथ ग्रहण की।एसडीएम डा०शुभी सिहं ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।जिसके बाद बीडीओ अजीत कुमार सिहं ने क्षेत्र पंचायत सदस्यो को शपथ ग्रहण कराया।शपथ ग्रहण के बाद मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिहं व महामंत्री अजंनी कुमार शुक्ला ने कार्यकर्ताओ संग ब्लाक प्रमुख को बड़ी फूलो की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।वही भाजपा कार्यकर्ताओ ने नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को लड्डूओ से तौला।इसके बाद प्रमुख और बीडीसी के कार्यकारिणी की पहली बैठक करके कोरम भी पूरा किया गया।जिसके बाद से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों और सदस्यों ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल की शुरुआत किया। बैठक के दौरान ब्लाक प्रमुख और सदस्यों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गी।इस मौके पर एसीपी दिलीप कुमार सिहं, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित,पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,प्रधान ललित शुक्ला,जिला सहकारी बैक के पूर्व डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी,समाजसेवी सतेन्द्र तिवारी, प्रधान अभय दीक्षित,अमित तिवारी,जावेन्द्र तिवारी काका सहित काफी सख्या में क्षेत्र के सभ्रान्त लोग व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.