मोहनलालगंज– लखनऊ तहसील क्षेत्र मऊ गांव मिनी स्टेडियम के निकट जिला उद्योग केंद्र की भूमि पर जबरन कब्जा हो रहा अवैध कब्जे की शिकायत पर प्रशासन खामोश है ,मुख्यमंत्री के आदेश दर किनार होते नजर आ रहे है । मोहनलालगंज तहसील अंतर्गत मऊ गांव में जिला उद्योग केंद्र द्वारा गाटा संख्या 15 12 रकबा 1.0 120 अधिग्रहण किया गया था जो अब तक अभिलेखों में लघु स्थापना हेतु दर्ज है उक्त भूमि पर काफी संख्या में मिनी फैक्ट्री मिनी उद्योग केंद्र स्थापित किये गये थे जो की उस वक़्त धान कूटने की परम्परा थी समय में बदलाव हो रहा था कि तकनीक विकसित हुई उस दौरान पालिशर का कार्य शुरू हुआ था और चक्की सहित कल कारखाने उक्त स्थल पर चल रहे थे बिजली व्यवस्था थी ग्रामीणों में आम चर्चा है की मुख्यमंत्री के सख्त आदेशों के बाद भी कब्जे हो रहे है लेकिन अवैध कब्जेदारी को प्रशासन रोकने में नाकाम है जिला उद्योग केन्द्र की भूमि के आस पास वहां पर उस समय बस्ती मकान कम होने के कारण गांव के लोगों ने रातों-रात सेंधमारी कर कारखानों के कल पुर्जे आदि सामान चोरी कर लिये थे जिसकी कई बार शिकायत थाने पर भी दर्ज कराई गई थी लेकिन समस्या का निदान न होता देख परेशान कारखाना संचालकों ने अपने अपने कारखाने बंद कर दिए और कुछ समय बाद उक्त भूमि पर कारखानों का सामान ईट तक गायब हो गए विद्युत विभाग द्वारा लाइन खींच कर चारों तरफ विद्युत आपूर्ति जारी कर दी गई थी परंतु अब वहां से विद्युत पोल तार सब कुछ लापता है जिला उद्योग केंद्र द्वारा एक बिल्डिंग का निर्माण कर कार्यालय भी स्थापित किया था जो आज भी वहां पर बना है उसके चारों ओर जमीन बंजर हो गई है ।ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए कुछ दूरी पर ए टी डी ए फैक्ट्री भी चल रही थी ,इसके पास यू पी ए एल सीमेंट फैक्ट्री में सीमेंट चादरे बनाने का काम आज भी चल रहा है उपजिलाधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी से इस संदर्भ में बात की तो बताया कि मौके की जांच करा ली जाएगी जबकि ग्रामीणों ने बताया की अवैध निर्माण की शिकायत तहसील प्रशासन से भी की जा चुकी है लेकिन अब तक अवैध निर्माण नहीं रोका गया निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जा रहा है ।