अमित मिश्रा। संवाददाता
(मोहनलालगंज के डिघारी में सिद्वपीठ मिसिर बाबा देव स्थल में अखंड रामायण पाठ के समापन पर भंडारे का हुआ आयोजन।
मोहनलालगंज।निगोहां के डिघारी गांव में स्थित सिद्वपीठ मिसिर बाबा देव स्थल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखंड रामचरितमानस पाठ के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।क्षेत्र के सभ्रांत व्यक्तियों सहित आस-पास गांवो के ग्रामीणो ने बड़ी सख्या में पहुंचकर बाबा के दरबार में मत्था टेकने के साथ भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
निगोहाॅ के डिघारी गांव में स्थित सिद्वपीठ मिसिर बाबा देव स्थल के वार्षिक मेले का शुभारम्भ शुक्रवार को अखंड रामचरित मानस पाठ के साथ हुआ।शनिवार को रामायण पाठ के समापन के बाद वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ देव स्थल पर हवन-पूजन कर कन्याओ को पूड़ी-सब्जी व खीर का प्रसाद खिलाकर भंडारे का शुभारम्भ किया गया।जिसके बाद भंडारे में क्षेत्र के सभ्रांत लोगो सहित आस-पास गांवो के ग्रामीणो ने प्रसाद ग्रहण किया। हजारो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।भंडारे का आयोजन कैलाश मिश्रा व बासु मिश्रा सहित ग्रामीणो द्वारा किया गया।भंडारे में प्रमुख रूप से पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,भाजपा एससी मोर्चा जिलामंत्री हंसराज,राकेश मिश्रा,अमित मिश्रा,अनुपम मिश्रा बासू मिश्रा, कैलाश मिश्रा ,पकंज मिश्रा,लव मिश्रा, विवेक मिश्रा सहित क्षेत्र के सभ्रान्त लोगो ने पहुंचकर मिसिर बाबा के दरबार में मत्था टेक कर प्रसाद ग्रहण किया।