बछरावां रायबरेली। ( ऋषी मिश्रा )जहां एक ओर नगर पंचायत बछरावां के द्वारा संपूर्ण नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने का विधिवत प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ होटल संचालकों के द्वारा नगर पंचायत के इस अभियान पर पूर्ण रुप से पानी फेरते हुए टैक्सी स्टैंड को कूड़ा घर में तब्दील किया जा रहा है। बात की जा रही है लालगंज रोड पर स्थित टैक्सी स्टैंड की जिसकी स्थिति को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि यह टैक्सी स्टैंड पूर्ण रूप से कूड़ा घर बन चुका है। आसपास के होटल संचालकों द्वारा अपने होटल का कूड़ा टैक्सी स्टैंड पर फेंक दिया जाता है। जिससे टैक्सी स्टैंड पर टैक्सी का इंतजार कर रहे यात्रियों एवं आसपास के लोगों को कूड़े की दुर्गंध की समस्या जूझना पड़ता है। जब संवाददाता ने आसपास के दुकानदारों से इस समस्या पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि यही आस पास के कुछ होटलों का कूड़ा है जो नगर पंचायत की गाड़ी आने तक वातावरण को दूषित करता रहता है और कूड़ा उठने के बाद कूडे का जो तरल पदार्थ होता है वह यहां के वातावरण में दुर्गंध फैलाता रहता है।