ऋषि मिश्रा संवाददाता
कमरा होने के बावजूद आखिर सीएचसी अधीक्षक क्यों नहीं करते हैं निवास
संविदा कर्मचारी BAM करते हैं रैन बसेरे में निवास
बछरावां रायबरेली। विगत कई दिनों से कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां समाचार पत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बनी कालोनी आज पूर्ण रूप से रैन बसेरे का रूप ले रही है। ज्ञात हो कि संविदा कर्मचारी के पद पर सीएचसी में तैनात ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर सीएचसी के रैन बसेरे में निवास कर रहे हैं तो वही सीएचसी अधीक्षक के कमरे में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने अपना डेरा जमा रखा है। जबकि स्वास्थ्य अधिकारी का कमरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में पीछे बना हुआ है। अब ऐसे में सीएचसी के अंदर घटित हो रही गतिविधियों को देखकर जिसकी लाठी उसी की भैंस की कहावत चरितार्थ हो रही है और सीएचसी अधीक्षक की कार्यशैली को देख कर यह यक्ष प्रश्न उठना हो जाता है कि सीएचसी में अधीक्षक का कमरा होने के बावजूद भी वह कमरे में निवास क्यों नहीं करते हैं और उनके कमरे में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने डेरा क्यों डाल रखा है।