रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। बीते कई दिनों से प्रचंड गर्मी के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त था। परंतु आज हुई झमाझम बारिश से आम जनमानस को प्रचंड गर्मी से निजात मिली है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि बीते 20 दिनों से क्षेत्र में प्रचंड गर्मी के कारण आम जीवन अस्त व्यस्त था, तथा धान की फसल रोपित करने में किसानों को भी खांसी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था। परंतु आज हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर भी खुशी देखने को मिली है। इस मौके पर क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि यह बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि बरसात का पानी इस समय फसल के लिए सोना है।