रायबरेली के महाराजगंज तहसील में अज्ञात कारणों से भीषण आग लगने से भारी नुकसान

0
251

मनीष अवस्थी


रायबरेली: महाराजगंज में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई जिसमें नंदकिशोर पुत्र स्वर्गीय किशन की संपूर्ण गृहस्ती और एक बछड़ा चार कुत्ते के पिल्ले सहित घर की सम्पूर्ण गृहस्थी जलकर नष्ट हो गई है। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
चौकी इंचार्ज नेरथुवा बार्डर मनोज यादव से बात की गई तो बताया कि जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली हम अपनी पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। हम सब लोगों ने आग बुझाने में पूरे गांव की मदद की तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके आने के बाद आग पर काबू पाया गया।

आगजनी में तीन घर नष्ट हुए जिसमें 1.नंदकिशोर पुत्र स्वर्गीय किशन 2.रामचरण पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे 3 श्रीराम पुत्र छंगा के घर आग लगी जिसमें नंदकिशोर की समस्त गृहस्ती जल कर नष्ट हो गई, वही रामचरण का खाने पीने का सामान जैसे धान गेहूं आलू जलकर नष्ट हुआ और श्री राम का एक छप्पर जलकर नष्ट हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.