रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
रायबरेली हरचन्दपुर -थाना क्षेत्र के बल्दूपुर गांव में धान से भरी 63 बोरी अज्ञात चोरों ने पार कर दी थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व उनके कब्जे से धान से भरी बोरियां 32 हजार व पिकअप बरामद की है और चारों युवकों को जेल भेज दिया गया है। आपको बता दे मामला बल्दूपुर गांव निवासी सतीश कुमार के यहां का है जिनके गोदाम में धान की बोरियां लगी थी चोरों ने मौका पाकर गोदाम से 63 बोरी धान की भरी बोरिया लाद कर फरार हो गए जिसकी सूचना पीड़ित ने हरचंदपुर थाने में दी जिसके बाद पुलिस ने तीसरे दिन ही चोरी करने वाले चार आरोपी सुनील , हरिओम, शिवम, रंजीत , निवासी जोहवाशर्की को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने एक और चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है जिनके पास से 32 हजार नगद व पिकअप में लदी धान से भरी बोरियां बरामद की हैं, एसआई जयप्रकाश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चोरों को जोहवाशर्की में पानी की टंकी के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से सारा माल बरामद कर लिया गया है व आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
मनीष अवस्थी