हरचंदपुर रायबरेली। (मनीष अवस्थी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को नई 108 एंबुलेंस की सौगात मिली। सीएचसी के चिकित्साधिकारी डा. शरद कुशवाहा ने रविवार को बाकायदा पूजा-पाठ के बाद नई एम्बुलेंस को फीता काटकर कर रवाना किया सीएचसी को नई 108 एंबुलेंस की सौगात मिलने से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। यहां मौजूद एंबुलेंस के जर्जर होने की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। स्वास्थ्य महकमे ने इस सीएचसी पर पुराने के स्थान पर नया 108 एंबुलेंस भेजते हुए सुचारू रूप से संचालन की कवायद शुरू की है। सीएचसी पर तैनात चिकित्साधिकारी डा. शरद कुशवाहा ने बताया कि यह नया एम्बुलेंस ऑक्सीजन सिलेंडर, सक्शन मशीन और अन्य आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है। व एंबुलेंस के पायलट विवेक कुमार सिंह, ईएमटी सत्य प्रकाश प्रजापति, एमटी नवनीत शर्मा, पायलट चन्द्र शेखर यादव, के चेहरों पर खुशी की लहर देखने को मिली इस दौरान डॉ शिवानन्द, फार्मासिस्ट सुनील मौर्या, कृति द्विवेदी एलटी, गिरजा यादव, प्रतिमा कनौजिया, विद्या सिंह, अनिल शुक्ला, दिनेश, मनीष मिश्रा, विक्की, आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।