ऋषि मिश्रा
विधानसभा चुनाव में बसपा की पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार: लाजवंती
बछरावां रायबरेली। कस्बे के मुख्य चौराहे पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र का विधानसभा प्रभारी तथा बछरावां विधानसभा प्रत्याशी लाजवंती कुरील सहित तमाम पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। आपको बताते चलें कि प्रयागराज में एक सभा में शिरकत करने जा रहे हैं श्री मिश्र का कस्बे के चौराहे पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर श्री मिश्र ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा की सरकार बनेगी तथा पुनः लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं एवं सुशासन की स्थापना होगी इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष पारथ द्विवेदी, सुनील वर्मा, राजू मिश्रा, विधानसभा अध्यक्ष रत्नेश चौधरी ओम दत्त सहित भारी संख्या में बसपा पदाधिकारी मौजूद रहे।