भगवान कहते हैं बछरावां वालों तू आवे पग एक जो मैं आऊं पग साठ:महाराज जी

0
285

ऋषि मिश्रा


गोवर्धन पूजा कर झूमे भक्त, राधे-राधे के उद्घोष से गुंजायमान हुआ कस्बा


बछरावां रायबरेली — कस्बे के लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग स्थित श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के मैदान में चल रही नव दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सांतवें दिन प्रधान यजमानडा0 आर के अवस्थी तथा मुख्य यजमान अजय प्रकाश जायसवाल एवं सहायक यजमान हरिओम मिश्र ने पत्नी सहित पूजन कर कथा का प्रारंभ कराया। कथा के आरंभ में बाल कथा व्यास कृष्ण मोहन कान्हा की कथा के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास परमानंद जी महाराज ने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए बताया कि श्री कृष्ण ने बाल्यकाल में कालिया नाग का वध किया और बहुत सी लीलाएं की।कथा के अंत में भगवान कृष्ण के पर्वत उठाने की झांकी निकाली गई।जिसको देख कथा का रसपान करने आए सभी भक्त झूम उठे। साथ ही कड़ाके की ठंड के बावजूद भी कथा का रसपान करने वाले भक्तों की संख्या में कोई कमी नहीं रही। सभी भक्त समय से आकार धर्म रूपी गंगा में स्नान करके पुण्य के भागीदार बने। इस मौके पर आयोजक मंडल से रामबालक महाराज,आचार्य पंडित धीरज तिवारी,सहायक आचार्य रामकुमार, तथा सेवादार भगवान कुमार अवस्थी,पत्रकार दीप चंद्र मिश्रा,सेवानिवृत उप निरीक्षक टी एन अवस्थी, बृजेश कुमार मिश्रा,राजकुमार मिश्रा,सूर्यकांत द्विवेदी, अमन तिवारी,प्रशांत मोहन त्रिवेदी,पत्रकार अंकुर चौधरी सहित भारी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.