गाजियाबाद: महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गाजियाबाद, हेरिटेज इन बैंक्वेट हाल ,नियर गंगा पुरम में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस उपलक्ष में नेशनल वूमेन समित एवं प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड कार्येक्रम का आयोजन किया गया।
महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बताया की कार्येक्रम में नेशनल वूमेन समित में सर्वप्रथम देश एवं विदेश में देश का नाम रोशन कर चुकी अनुराधा वर्मा ,दीपा जोशी, नीलम मल्कानिया ,शिवानी ,रूपा सोमसुंदरन के द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी बात रखी गई |
महिला प्रशिक्षण संस्थान की ब्रांड एम्बेसडर टी. वी बाल कलाकार छोटी सरदारनी लीड रोल जीविता कपूर,राष्ट्रीय बालिका दिवस की ब्रांड एम्बेस्डर अनुराधा वर्मा,स्वास्थ्य विभाग से दीपा जोशी ,नेशनल & इंटरनेशनल स्पीकर नीलम मलानिया ,पुलिस ऑफिसर हरी नंदन जोशी , एसिड अटैक फाइटर सोनिया चौधरी प्रमुख रूप से मौजूद रहे | कार्येक्रम में देश के अनेक राज्यों से चुने गए , प्रभावशाली व्यक्तियों को प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
शैली सेठी ने बताया की प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड के लिए देश भर से 3000 से भी अधिक आवेदकों के आवेदन भेजे, जिसमें से देश के 80 प्रतिभाओ को प्राइड ऑफ़ इंडिया अवार्ड के लिए चुना गया एवं सम्मानित किया गया |कार्यक्रम में 100 से भी अधिक प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया |
कार्येक्रम में देश सेवा में अपना जीवन समर्पित किये हुए पुलिस कर्मी,आर्मी, राजनेता ,खेल – कूद ,समाज सेवी ,शिक्षा ,ब्यूटी ,मीडिया ,लेखन,नृत्य आदि से जुड़े देश एवं विदेश के अनेक प्रभावशाली व्यक्तियों की मौजूदगी रही |