गौरीगंज: रायबरेली जनपद के नसीराबाद थाना अंतर्गत सनडहा परैया गाँव निवासी गोबिंद कुमार सरोज 28 वर्ष पुत्र छोटेलाल अपाचे बाइक से अपने साथी राजेश 25 वर्ष पुत्र देवतादीन निवासी राई का पुरवा के साथ भगवानदीन का पुरवा अपनी ससुराल तेरहवीं भोज में शामिल होने के बाद गौरीगंज आ रहे थे।
रास्ते मे गौरीगंज अंतर्गत काजीपट्टी कस्बे में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीमेंट लदी खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई जिसमें गोविंद कुमार सरोज की घटनास्थलपर ही मौत हो गई और बाइक पर बैठे उनके साथ राजेश गम्भीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुँची गौरीगंज पुलिस ने घायल राजेश को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देखते हुए ट्रामा रिफर कर दिया।