अमेठी: आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है कभी बैटरी चोरी कभी लोहा चोरी विगत दिन तो चोरी की हद हो गई चोरों ने विद्या के मंदिर को ही निशाना बना डाला पुलिस भी मूकदर्शक बनी सिर्फ चोरी की घटना को देखती रहती है चोर अपना काम कर निकल जाते हैं।
यह मामला अमेठी जनपद के थाना मुंशीगंज के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा जूठीपुर का है। प्रा.वि.जूठीपुर में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार हैं जिनके द्वारा सुबह विद्यालय आने पर यह ज्ञात हुआ कि विद्यालय के एक कक्ष में जिसकी खिड़की को तोड़कर वहां रखे छोटे बच्चों के खाने पीने की 115 थाली और 119 ग्लास तथा भंडार गृह में रखा लोहे का बड़ा डेस्टविन तथा खिड़की का सरिया चोरी कर लिया।इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने 112 पुलिस को दी और बताया कि प्राथमिक विद्यालय के अतरिक्त कक्ष का ताला और भंडार कक्ष की खिड़की टूटी मिली।जिसकी पंजियन संख्या PO2052203446 है मौके पर पहुंचे 112 नं के अधिकारियों ने चोरी की घटना की तस्दीक की और उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त घटना की जानकारी पुलिस चौकी शाहगढ़ को प्रेषित किया जाय।
जिस पर प्रधानाध्यापक द्वारा पुलिस चौकी शाहगढ़ को प्रार्थना पत्र देते हुए यथोचित कार्यवाही करने का निवेदन किया।
अब देखना यह है कि ऐसे हो रही चोरियां कब अंकुश लगेगा ऐसी घटना पर पूरे क्षेत्र में जनसमुदाय शसंकित है।