नीतिका द्विवेदी
बेटे ने पंच मा ने सरपंच की ली शपथ
निगोहा। पहले शिक्षक बनकर शिक्षा का उजियारा फैलाया अब गांव की सरपंच बनकर गांव में विकास का उजियारा फैलाने की शपथ बुधवार को गांव के पंचायत भवन में ली इस दौरान बेटे ने भी साथ में पंच की शपथ लेकर साथ साथ गांव के विकास का वायदा किया।
विकास खण्ड मोहनलालगंज की अघइया पंचायत की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला देवी प्रधानाध्यापक पद से 2016 में रिटायर हुई थी।और इस बार जब गांव की महिला सीट हुई तो गांव में विकास का उजियारा फैलाने के लिये प्रधान पद के लिये दावा ठोक दिया।वही मतदाताओं ने पूर्व शिक्षक को पहली बार मे गांव के सरपंच के लिये चुन भी लिया।वही बेटे प्रदीप माँ के साथ पंच बनकर माँ के साथ कंधा से कंधा मिलाकर गांव में विकास का उजियारा फैलाने के लिये बुधवार को शपथ ली।