रायबरेली। (मनीष अवस्थी) एक चलती हुई मालगाड़ी के पहिए में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। समय रहते रेलवे कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाई वरना एक और ट्रेन बर्निंग ट्रेन बन जाती। खबर है कि प्रतापगढ़ से लखनऊ कोयले से भरी मालगाड़ी जा रही थी। कुन्दनगंज रेलवे स्टेशन के पास पहुंचते ही उसके पहिया में आग लग गई। जब इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए। आनन फानन में रायबरेली के कुंदनगंज में मालगाड़ी को रोककर आग पर काबू पाया गया। जांच की गई तो मालूम चला कि मालगाड़ी के डिब्बे के पहिए की बैरिंग टूटने से आग लग गई थी। कुंदनगंज रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी को रोककर डिब्बे को बाहर किया गया। इस प्रकार एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से रोका गया।