नीतिका द्विवेदी
नाम घोषणा के बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर
मोहनलालगंज। आखिरकार भाजपा नेतृत्व ने अपने तीस साल पुराने भाजपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश शुक्ला विन्ध्येश्वरी पर विश्वास जताते हुए मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख के प्रत्याशी के लिये नाम घोषित कर दिया।जिसके बाद इलाके के भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी।घोषणा के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा नेताओ ने ओमप्रकाश शुक्ला को बधाई दी।
ओमप्रकाश शुक्ला विन्ध्येश्वरी वर्तमान में भाजपा जिला उपाध्यक्ष है।और पिछले तीस सालों से भाजपा से जुड़े हुए है।जमीनी कार्यकर्ता के रूप में पहचान है।पूर्व में मोहनलालगज से जिलापंचायत सदस्य भी रह चुके है।इस बार क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए ।इसके बाद मोहनलालगज ब्लाक प्रमुख के लिये अपनी दावेदारी कर भाजपा से टिकट का आवेदन किया।जिसके बाद कई अन्य ने भी आवेदन किया।इस दौरान टिकट को लेकर कसमकस चलती रही।वही भाजपा नेतृत्व ने ओम प्रकाश शुक्ला पर भरोसा जताते हुए मोहनलालगज से ब्लाक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित कर दिया।जिसके बाद जिले से लेकर मोहनलालगज में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।