रिपोर्ट सारिका चौधरी
बछरावां रायबरेली– कोरोना वैश्विक महामारी के चलते पूरे देश में हालात चिंताजनक बने हुए हैं लगातार वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। रोजगार के अवसर घटने से लोगों के पास आर्थिक दिक्कतें पैदा हो गई हैं ।ऐसे में सबसे बड़ी समस्या बच्चों की पढ़ाई और अभिभावकों द्वारा फीस देने की उत्पन्न हुई है। इस गंभीर घड़ी में लोग अपने अपने स्तर से लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में ही बछरावां पटेल नगर स्थित गिरीश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अंबेश सिंह व प्रबंध तंत्र द्वारा अप्रैल- मई-जून तीन माह की फीस माफ करने एवं फीस वृद्धि ना करने अन्य खर्चों में भी पूर्ण या अर्ध माफी सहित कई निर्णय लिए हैं। विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा इस संकट काल में अभिभावकों के हित में लिए गए इस निर्णय की सचिन सोनी, शिरीष चौधरी, हरिओम मिश्रा, किशन कुमार, इसरार अली सहित सभी अभिभावकों ने प्रबंध तंत्र की सराहना की है।