अमित मिश्रा
(जनपद लखनऊ की प्रमुख समितियों में (समेसी) ,साधन सहकारी समिति लिमिटेड के क्षेत्रीय किसानों को मिलती है बराबर खाद)
मोहनलालगंज ( लखनऊ)
आज ब्लाक मोहनलालगंज क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा समेसी, साधन सहकारी समिति लिमिटेड में डी ए पी,व यूरिया खाद का वितरण किया गया। जिसमें क्षेत्रीय किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार भरपूर मात्रा में डीएपी और यूरिया खाद प्राप्त कराया गया तथा जिसमें समेसी (साधन सहकारी समिति लिमिटेड) की (अध्यक्ष) जायत्री देवी मौर्या, सचिव महेंद्र सिंह व आंकिक (विक्रेता ),संजय कुमार चौधरी के अथक प्रयासों से किसानों को भरपूर मात्रा में खाद लाने का कार्य किया गया जिससे किसानों को पूर्ण रूप से खाद प्राप्त हो सके और क्षेत्रीय किसानों को अपने रवि की बुवाई अच्छे समय से करा सकें। बताया जाता है कि जनपद लखनऊ जिले की समेसी साधन सहकारी समिति लिमिटेड में यहां के कुशल कर्मचारियों की वजह से किसानों को भरपूर मात्रा में खाद उपलब्ध रहती है। जिससे किसानों को खाली हाथ वापस नहीं जाना पड़ता है।