नीतिका द्विवेदी
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में गुरूवार को पुलिसकर्मियो द्वारा समारोह आयोजित कर स्थानांतरित मोहनलालगंज सर्किल के सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा को विदाई दी गई एवं नवंगतुक सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण सिहं मलिक का स्वागत किया गया।पुलिसकर्मियों सहित पत्रकारो ने स्थान्तरित एसीपी को फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई दी।प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने कहा सरकारी सेवा में पदस्थापन एवं स्थानांतरण होना सरकार एवं नौकरी की एक अपनी व्यवस्था है,सर के निर्देशन में पांच महीने कार्य करने का मौका मिला है। किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी होने पर बहुत सक्रिय रहते थे।उन्होंने स्थानांतरित सीओ के स्वस्थ एवं सुखमय जीवन की कामना की।स्थान्तरित सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिंहा ने कहा कि मोहनलालगंज सर्किल में उन्हे पांच महीने सेवा करने का मौका मिला।सेवा के दौरान थानेदारो सहित कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियो,पत्रकारो, क्षेत्रीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला।नवगंतुक सहायक पुलिस आयुक्त प्रवीण सिहं मलिक ने पुलिसकर्मियों,पत्रकारो सहित क्षेत्रीय लोगो से काम में सहयोग करने की अपील की।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक तिवारी,महामंत्री अखिलेश द्विवेदी,संरक्षक केजी मिश्रा,अनुपम मिश्रा,राघवेन्द्र तिवारी, जय शुक्ला,अरूण चतुर्वेदी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।