रायबरेली: रायबरेली पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार हुआ है। फ़र्ज़ी आईपीएस बनकर रंगदारी मांगने वाला शख्स अब पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। आरोपी अपने आपको आईपीएस आयुष श्रीवास्तव बताकर फोन पर अधिकारियों को धमकाने व अनुचित कार्य करने का लगातार दबाव बना रहा था। और एक शख्स से एक लाख की रंगदारी भी मांगी थी।
जब इस मामले में अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। जिस मामले में पुलिस क हाथ बड़ी सफलता लगी है। कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।