रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। जी हां! चौराहे चौराहे मौका मुआयने को ख्वाहिशमंदो की खिदमतगारी को कोतवाली पुलिस ने भी पूरी तरह कमर कस ली है।
बताते चले की लाकडाउन एवं धारा 144 लगने क़े बावजूद झुंड बना कर चौराहा घूमते प्राणियों की लगातार सूचना आने एवं आवश्यक वस्तुओ की दुकानों पर बेतहाशा भीड़ होने की शिकायत संज्ञान में आते ही प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा मातहतो को ऐसे प्राणियों से सख्ती से पेश आने की सख्त हिदायत दी गयी एवं आवश्यक दुकानों क़े खुलने क़े समय में भी कटौती कर मात्र शाम 7 से 8 बजे तक कर दिया गया जिसका असर पिछले दो दिनो से दिखाई पड़ा।
जानकारी हो की शाम 5 से 8 क़े समय सडको पर भीड़ भाड़ बेतहाशा देखने को मिलती थी वही सब्जी, किराना की दुकानों में भी सोशल डिस्टेंस का मखौल उड़ता दिखाई पड़ता था। किन्तु दो दिनो से जहां कोतवाली पुलिस चौराहों पर मुस्तैद हो कड़ाई से लाकडाउन का पालन करा रही तो वही एक घंटे की समय सीमा निर्धारित होने से दुकानों पर भी नाम मात्र क़े जरूरतमंद लोग ही दिखाई पड़े।