अमित मिश्रा।
मोहनलालगंज। उपजिलाधिकारी डा०शुभी सिहं व तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने मगंलवार को सिचाई विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में राजस्व व पुलिस बल के साथ गौरा गांव पहुंचकर माइनर के टेल भाग की मौके पर ही पैमाईश कराकर जेसीबी मशीन से पैमाईश करायी गयी टेल भाग की जमीन की खुदाई करकर अवैध कब्जा हटवाया।एसडीएम डा०शुभी सिहं ने बताया सहायक अभियन्ता तृतीय खंड-2 शारदा नहर,जनपद लखनऊ ने उन्हे पत्र देते हुये गौरा माइनर के अवैध रूप से कब्जा हुये टेल भाग को खाली कराये जाने की मांग की थी,जिसके क्रम में मगंलवार को एसीपी दिलीप कुमार सिहं, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा,इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा सहित राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम व सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर माइनर की कब्जा की गयी टेल भाग की जमीन की पैमाईश कराने के बाद तत्काल जेसीबी मशीन से अवैध कब्जा हटवाया गया।