रायबरेली लालगंज थाना क्षेत्र में बने मार्डन रैलकोच फैक्ट्री में आज सुबह से ही गेट पर यंहा के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया और काले झंडे भी दिखाए, सरकार द्वारा फैक्ट्री का निजीकरण करने के विरोध में हो रहे इस प्रदर्शन में सभी कर्मचारी शामिल है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार का सभी सातों यूनिटों का निजीकरण करने का फैसला तानाशाही है जबकि सभी यूनिट बेहतर प्रोडक्शन कर रही है। यही नही रायबरेली की फैक्ट्री का सबसे पहले निजीकरण किया जा रहा है। इस फैक्ट्री के प्रोडक्शन को लेकर बेहतर प्रदर्शन करने के मामले में रेल अधिकारियों सहित खुद ओरधानमनतरी नरेंद्र मोदी ने तारीफ की है उसके बाद भी सरकार का यह फैसला समझ से परे है।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)