ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। कस्बे में स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक छत्रसाल सिंह ने अपने माता पिता की पुण्यतिथि पर गरीबों, बेसहारा एवं निराश्रितों को बांटे कंबल! इस मौके पर जब संवाददाता ने प्रबंधक छत्रसाल सिंह से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि हम प्रतिवर्ष अपनी माता और पिता जी की पुण्यतिथि पर गरीबों, निराश्रितो एवं जरूरतमंदों की सेवा करते रहते हैं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षा क्षेत्र में जुड़ने के साथ-साथ हमने सामाजिक सेवा को अपना ध्येय बना लिया है, और ऐसा करने से हमें सुख एवं शांति की अनुभूति होती है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।