रायबरेली (मनीष अवस्थी )हरचन्दपुर क्षेत्र स्थित बाबू एल. पी. एस. पब्लिक स्कूल में धूम धाम से मनाया गया पृथ्वी दिवस l इस अवसर पर विद्यालय के विशेष सलाहकार एडवोकेट विकास श्रीवास्तव जी ने बताया कि पृथ्वी दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाने वाला एक वार्षिक आयोजन है इस पर्व को दुनिया भर में पर्यावरण संरक्षण की भावना को फैलाने के लिए मनाया जाता है l उन्होंने बताया कि 1970 से इसे मनाया जा रहा है l इसका प्रारम्भ सीनेटर जेराल्ड नेलशन ने किया था और यह भी बताया की इसे 192 देशो से अधिक देशों में मनाया जाता है l विद्यालय के शिक्षक माया व श्रद्धा की अध्यक्षता में मानव श्रंखला द्वारा पृथ्वी का रूप दिया गया तथा उन्होंने बच्चो से संकल्प लिया कि हमें धरती को हरा भरा रखना होगा l
कार्यक्रम अन्त में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमति सपना सुरेन्द्र ने विद्यालय के छात्र व छात्राओं से कहा कि केवल बाते करने से धरती स्वस्थ्य नही रहेगी हम सभी के छोटी छोटी कोशिश करने से धरती स्वस्थ्य रहेगी l हमें चाहिय कि हम पर्यावरण को स्वच्छ रखें जिससे हमारी प्यारी धरती भी हमेशा स्वस्थ्य रहेगीl उन्होंने बच्चो से कहा कि सब मिलकर पृथ्वी की सुन्दरता को बचाओ और इसके लिय पेड़ पौधे और पानी को बचाओ फिर अपने जीवन को खुशहाल बनाओ . विद्यालय की उपप्रधानाध्यापिका साजिया ने कहा कि आप हमारा आने वाला कल हो आपको और हमको मिलकर पृथ्वी को स्वस्थ्य और स्वच्छ रखने के लिय कुछ करना होगा, उन्होंने कहा कि एकता में बल है पृथ्वी को बचाने के लिय इसका इस्तेमाल करना होगा किसी एक अकेले के करने से ऐसा सम्भव नही है l
विद्यालय के सभी कक्षाओ में पृथ्वी दिवस पर कला प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया, जिसमे बच्चों ने स्वयं पृथ्वी का चित्र बनाकर उसमे रंग भरा l सभी बच्चो का प्रयास सराहनीय रहा l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक आकाश, आनंद, तस्लीम, अनन्या, मोहिनी, गरिमा, प्रियंका, निधि, पारुल, सामिया, दीपा, ललिता, ममता, अर्जुन तथा ड्राइवर पवन, सहदेव, दीपक, लवकुश, पुनीत आदि मौजूद रहे |