रायबरेली: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज का परिवार बाल बाल बचा,निजी वाहन का टायर फटने से ई-रिक्शा से हुई टक्कर,ई-रिक्शा चालक के पैर में आई गंभीर चोट,ज़िला अस्पताल में इलाज जारी,खतरे से बाहर,हादसे में जज साहब का परिवार सुरक्षित,जज साहब सरकारी गाड़ी पर थे सवार जबकि परिवार निजी वाहन से कर रहा था यात्रा,निजी वाहन का फटा अगला टायर,जज साहब का वाहन चल रहा था साथ साथ,दुर्घटना होते ही जज साहब ने ई-रिक्शा चालक को तुरंत भिजवाया अस्पताल,हरचंदपुर थाना इलाके के डिडौली के पास की घटना