रायबरेली— इन दिनों वीवीआइपी जिला कहा जाने वाला रायबरेली का जिला अस्पताल सुर्खियों में है कभी टार्च की रोशनी में इलाज करने का मामला रहा हो तो कभी बाहर से दवाइयां लिखने का मामला तो कभी गंदगी को लेकर। जिसको लेकर आज जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुची तो जिला अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में कई खामियां देखने को मिली जिसको लेकर डीएम ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई।

सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि जिला अधिकारी नेहा शर्मा के अस्पताल पहुचते ही साफ सफाई का कार्य जोरो पर शुरू हो गया ताकि जिला अधिकारी को सफाई में कोई कमी न दिख सके। आगे सफाई होती रही और पीछे पीछे जिला अधिकारी निरीक्षण कर रही थी । जिलाधिकारी ने वार्डो वार्डो में जाकर मरीजों का हाल चाल जाना साथ ही बच्चा वार्ड में खामियां मिलने पर उसमे सुधार की बात कही। जिला महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड के डाक्टर न होने पर जल्द ही डाक्टर की नियुक्त किये जाने की भी जिला अधिकारी ने बात कही ताकि मरीजों को कोई दिक्कत न हो सके। मीडिया से बात करते हुए जिला अधिकारी ने कहा कि अस्पताल में कई खामियों की सूचना मिल रही थी जिस पर हमने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तो यहां साफ सफाई तो सही मिली पर अन्य कई खामियां मिलने पर सीएमएस को चेतावनी दी गई कि आगे से ऐसी घटना न हो। वही अल्ट्रासाउंड में डाक्टर न होने पर कहा कि शाशन को पत्र लिख कर मांग की जाएगी जिससे जल्द ही यहां डाक्टर की नियुक्ति हो सकेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)