रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत राघवपुर डे्न की हो रही सफाई से हजारों बीघा जमीन जलमग्न होने से बची। जानकारी के अनुसार बताते चलें राघवपुर सरहद से निकला यह नाला हरदोई, अटरा, बाबूगंज आदि गांव से होते हुए प्यारेपुर नय्या में मिल जाता है। लेकिन बारिश के दिनों में खेतों में लगी फसल में पानी भर जाने से गंगागंज राघवपुर, करमगंज, हरदोई, अटरा गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न हो जाती थी। क्योंकि शारदा नहर के नीचे से निकला यह नाला जिसे राघवपुर डे्न भी कहा जाता है। जलकुंभी, कुसी आदि घास फूस के कारण पूरा पटा रहता था। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती थी। जिससे प्रतिवर्ष हजारों बीघा लगी फसल चौपट हो जाती थी। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा टेंडर उठाकर ठेकेदार के माध्यम से इस डे्न नाला की सफाई करवाई जा रही है। जिससे क्षेत्र के किसानों में काफी हर्ष दिखाई पड़ रहा। वही क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि इस नाले की सफाई से जो बारिश के दिनों में धान लगाने के बाद पानी भर जाने से पूरी फसल जलमग्न होकर गल जाती थी, और किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता था। उससे अब निजात मिलेगी साथ ही सरकार व विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद भी दिया।