उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के आज तीसरे दिन आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम

0
119

अमेठी- विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं सूचना विभाग उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के तीसरे दिन जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों यथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की अभिलेख प्रदर्शनी, शिक्षा विभाग, उद्यान, कृषि, पुलिस, बाल विकास एवं पुष्टाहार, उद्योग विभाग द्वारा एक जनपद एक उत्पाद, मूंज क्राफ्ट, दुग्ध उत्पाद, पशुपालन, स्वयं सहायता समूह, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग सहित अन्य कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई जिनका जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने अवलोकन कर प्रदर्शनी की सराहना किया। इसके उपरांत उन्होंने दिव्यांग बच्चों की आयोजित जनपद स्तरीय कार्यशाला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान दृष्टिबाधित छात्रा लक्ष्मी द्वारा मनमोहक सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त छात्रा की प्रशंसा करते हुए 5100 रुपए दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए जो भी योजनाएं संचालित हैं उनका सीधा लाभ बच्चों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के विकास के लिए धनराशि बाधा नहीं बनेगी। इसके उपरांत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दलों ने देश भक्ति गीत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तिकरण से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके उपरांत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों तथा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। जिसमें पंचायती राज विभाग के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 ग्राम प्रधान व पंचायत सचिवों को प्रशस्ति पत्र, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय प्राप्त करने वाले 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के 5 लाभार्थी तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी, मनरेगा योजना के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र तथा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, एलडीएम विमल कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी, छात्र-छात्राएं एवं जनसामान्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.