मनीष अवस्थी
रायबरेली: आजादी के 75वें वर्षगाठ पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने तीन दिवसीय जनपद स्तर अमृत क्रीड़ा महोत्सव के समापन भव्य तरीके से सकुशल सम्पन्न किया गया। जिसमें ब्लाक व जनपद स्तरीय खिलाड़ियों द्वारा 10 खेलों में प्रतिभाग कर आयोजन किया। जिसमें फुटबाॅल, हाॅकी, ताइकान्डो, कबड्डी, वालीबाॅल, एथेलेटिक्स, कैरम, चेस, टेनिस, बैडमिण्टन के लिए (अंडर 16 आयु वर्ग/ओपेन वर्ग) बालक/बालिकाओं द्वारा एथेलेटिक्स में 100, 200, 400, 800, 1500 व 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता, लम्बी व ऊँची कूद, गोला फेक आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया।
जनपद स्तरीय अमृत क्रीड़ा महोत्सव के अंतिम दिवस पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कबड्डी, फुटबाल, एथेलेटिक्स, ताईकान्डो, चेस आदि के खिलाड़ियों से मिलकर परिचय प्राप्त कर खेलों का शुभारम्भ किया। कबड्डी के टाॅस उछाल कर व फुटबाल खेल में फुटबाल को किक मारकर शुभारम्भ किया। इसी प्रकार ताइकान्डो में पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने हाथ उठाकर खेल का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक ने चेस में स्वयं प्रतिभाग कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के साथ ही उत्साह वर्धन भी किया। जनपद स्तरीय अमृत क्रीड़ा महोत्सव में जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिकाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल व अमृत क्रीडा महोत्सव का प्रमाण पत्र वितरित वितरित कर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करके सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया।