74वां गणतंत्र दिवस पूरे जिले में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया

0
147

अमेठी- 74वां गणतंत्र दिवस पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामुहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदों से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होने अपने प्राणो की आहूति दी जिसकी वजह से हम आजादी से जी रहे है। उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। जिलाधिकारी ने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिये, यह सबको बराबरी, स्वतंत्रता एवं समान अवसर प्रदान करता है। हमें इस आजादी की रक्षा, देश व समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भावना व मेलजोल से रहना तथा सभी धर्मो का आदर करते हुए देश में अशांति और अराजकता फैलाने वाली शक्तियों के नापाक इरादों को पराजित करना होगा।

उन्होंने कहा कि हम सभी को जो भी दायित्व दिए गए हैं उनका निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें, कोई भी ऐसा कृत्य ना करें जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को पीड़ा हो। उन्होंने उपस्थित समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं एवं पर्यावरण को बचाएं। इसके अलावा प्रातः 9.30 बजे पुलिस लाइन में माननीय राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश श्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली गई। वहीं पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं पूरे जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र/छात्रओं और विशेषकर युवा वर्ग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.