ऋषि मिश्रा
एम एस डब्ल्यू विभाग का शिकायत नंबर अभी भी गायब
अधीक्षक की क्रिया प्रतिक्रिया पूर्ण रूप से दर्शा रही है उनकी तानाशाही को
बछरावां रायबरेली। बीते 15 दिन पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां के एमएसडब्ल्यू विभाग के गेट पर लिखी सूचना से शिकायत नंबर गायब होने को लेकर संबंधित समाचार पत्र द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में व्याप्त भ्रष्टाचार मे महती भूमिका निभा रहे सीएचसी अधीक्षक अनिल कुमार जैसल के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी प्रभाव नहीं पड़ा और वह अभी भी चिर निद्रा में सो रहे हैं। शिकायत नंबर न होने को लेकर जब संवाददाता ने सीएचसी अधीक्षक को विभिन्न दूरभाष नंबरों के माध्यम से फोन लगाया तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। अब ऐसे में सीएचसी अधीक्षक की क्रिया प्रतिक्रिया को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि कहीं न कहीं सीएचसी के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार में उनकी महती भूमिका का निर्वहन कर रहे सीएचसी अधीक्षक अपनी तानाशाही को दिखाने में पूर्ण रुप से माहिर नजर आ रहे।