मनीष अवस्थी
रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में बैठक करते हुए कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर जनपद के समस्त न्याय पंचायतों व ब्लाकों पर अमृत क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा चुका है जो पूरी तरह से सफल रहा। इसी प्रकार अधिकारी जनपद स्तरीय अमृत क्रीड़ा महोत्सव 21 से 23 अक्टूबर तक मनाया जायेगा। जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में स्पोर्ट स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा शुभारम्भ करेंगे साथ ही कई जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में 10 खेल कूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से अमृत खेल महोत्सव भव्य तरीके से मनाया जाये। खेलकूद का उद्देश्य ग्रामीण व दूरराज क्षेत्रों के खिलाड़ियों खेल प्रतिभाओं को जनपद स्तर पर एक प्लेटफार्म प्रदान कर उनकी प्रतिभाओं को उभार कर सामने लाना है तथा देश व समाज के विकास में खेल प्रतिभाओं का योगदान लेकर आगे बढ़ाना है। खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन देकर खेलों इण्डिया कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति में योगदान करना तथा विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के मद प्रतियोगी माहौल तैयार कराकर खेल भावना का विकास भी करना है। जिलाधिकारी ने कहा सदर को छोड़कर समस्त विकास खण्डों में बसों के माध्यम से जिन खिलाड़ियों के पास साधन नही है उन्हें बुला लिया जाए साथ ही उन्हें छोड़ा भी जाए। इसके अलावा तीन दिवसीय जनपद स्तरीय अमृत क्रीड़ा महोत्सव में होने वाले खेलो का भी अभ्यास करा लिया जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार, सहित क्रीडा अधिकारी सवेन्द्र सिंह चैहान, बीएसए शीवेन्द्र प्रताप सिंह, डीआईओएस ओमकार राणा, युवा कल्याण अधिकारी एम0एल0 रमन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम कुमार शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर (प्रशिक्षु) कार्तिकेय सिंह आदि जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।