रायबरेली बछरावां : बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बिरला सीमेंट फैक्ट्री राखी लाद कर ला रहे ट्रक चालक की अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ने लगी । आनन-फानन में उसे सीएचसी बछरावा पहुंचाया गया । जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई।बहुतई फुरसतगंज का रहने वाला अवधेश बहादुर सिंह (40) पुत्र शेर बहादुर सिंह एनटीपीसी ऊंचाहार से राखी लादकर थाना क्षेत्र के कुंदनगंज गांव स्थित बिरला सीमेंट फैक्ट्री पहुंचा । अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । मौके पर उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया । जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । थाना अध्यक्ष रवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा ।
ब्यूरो रिपोर्ट मनीष अवस्थी(बीनू)